Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

खतना या महिला परिच्छेदन क्या है? महिला परिच्छेदन के विभिन्न प्रकार क्या हैं?

What is circumcision or female circumcision? Different Types of Female Circumcision?

<-- ADVERTISEMENT -->






What is circumcision or female circumcision

खतना या महिला परिच्छेदन क्या है?

What is circumcision or female circumcision? ऐसी प्रक्रियाएँ जिसमे गैर- चिकित्सा कारणों से महिला जननांगो के कुछ भाग को काट दिया जाता है या अन्य प्रकार का छेड़छाड़ किया जाता है ।

खतना के तीन प्रकार होते है: What are the Different Types of Female Circumcision? 

पहले प्रकार में सिर्फ भगांकुर को महिला जननांग से काट कर अलग किया जाता है।

दुसरे प्रकार में भगांकुर और लघुभगोष्ठ दोनों को काटा जाता है।

तीसरे प्रकार में भगांकुर और लघुभगोष्ठ को काटकर, मुख्य भगोष्ठ को सील दिया जाता है।

इन सब प्रक्रिया में सीधे बच्चियों के जननांगो पर चाकू/ब्लेड का इस्तेमाल किया जाता है तथा प्रक्रिया से पहले एनेस्थीसिया का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता।

क्यों किया जाता है ये सब ?

जो समुदाय ये सब करते है वे खतना को जायज ठहराने के निम्न तर्क देते है:

भगांकुर और लेबिया लड़कियों में अनाव्यशक कामोत्तेजना बढाती है जिसके कारण लड़किया कम उम्र में शारीरिक सम्बन्ध बनाने की चाह रखने लगती है। वे खतना करने को “न रहेगी बांस न बजेगी बांसुरी” समझते है।

पुराने समय में पुरुष युद्ध पर चले जाते थे या किसी का पति मर जाता था तो पत्नी पति के अनुपस्थिति में कामोत्तेजीत होकर किसी पराये पुरुष के साथ शारीरिक सम्बन्ध न बना ले इस लिए भी खतना कराया जाता था।

इन तर्कों को सुनकर ये समझना मुश्किल नहीं की ये बस औरतों को दबाने का एक तरीका था और है ।

ये बस उन बालिकाओं /औरतों/लड़कियों के लिए असहनीय पीड़ा, टेटनस, बाँझपन का खतरा पैदा करता है। बालिकाएं अक्सर अत्यधिक पीड़ा के कारण शॉक सिथति में चली जाती है, कई बार उनकी मृत्यु भी हो जाती है।

खतना या महिला परिच्छेदन क्या है? महिला परिच्छेदन के विभिन्न प्रकार क्या हैं?
एक सामान्य मादा जननांग (बाहरी) की एनाटोमी कुछ ऐसी होती है:-

भगांकुर (Clitoris ): यह मटर के दाने की साइज का होता है और इस मे लगभग 8000 Sensory Nerve Endings (संवेदी तंत्रिका) होती है।

मूत्रमार्ग (Urethra ), योनि छिद्र (Vaginal Opening)

मुख्य भगोष्ठ और लघुभगोष्ठ (Major Labia & Minor Labia ) : इन्हे योनि का होठ भी कहते है।

ये योनि को धुल कण, बाल, गर्द इत्यदि से बचाते है तथा भगांकुर और मूत्रमार्ग को भी सुरक्षा प्रदान करते है।

लघुभगोष्ठ मूत्र को योनि में प्रवेश करने से बचाता है ताकि इन्फेक्शन न हो वहाँ।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: