मुंबई में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने लंगर डाले एक यात्री क्रूज जहाज पर छापा मारा और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के आरोप में करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया है। एनसीबी द्वारा दी गई जानकरी के मुताबिक हिरासत में लिए गए कुछ लोगों का संबंध किसी सेलिब्रिटी या हाई-प्रोफाइल व्यक्ति से है। इन सबके बीच खबर यह है कि एनसीबी इस मामले में बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के बेटे से भी पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में उस बॉलीवुड स्टार का नाम चल रहा है। हालांकि एनसीबी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे ने बताया कि इस पार्टी में उन्हें गेस्ट के रुप में बुलाया गया था और उन्होंने इस पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया है।
इसके साथ ही एक्टर के बेटे ने दावा किया है कि आयोजकों की ओर से उनके नाम पर लोगों को बुलाया गया था। फिलहाल एनसीबी ने एक्टर के बेटे का मोबाइल जप्त कर लिया है और उसे खंगाला जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में इस बात की भी चर्चा है कि एनसीबी की छापेमारी में दिल्ली की 3 लड़कियां भी शामिल हैं जिनसे लगातार पूछताछ हो रही है। यह तीनों बड़े कारोबारियों की बेटी बताई जा रही हैं। इनके भी मोबाइल जप्त कर लिए गए हैं और गहन जांच की जा रही है। दिल्ली हेड क्वार्टर की पूरी नजर इस मामले पर है। एनसीबी अधिकारियों की माने तो इन तमाम मसलों में न्याय संगत और कानून के दायरे में जाकर ही जांच की जाएगी और जिसकी भी इसमें भूमिका होगी उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।#WATCH | Narcotics Control Bureau (NCB) detained at least 10 persons during a raid conducted at a party being held on a cruise in Mumbai yesterday
— ANI (@ANI) October 2, 2021
(Visuals from outside NCB office) pic.twitter.com/yxe2zWfFmI
अधिकारी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर कि एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर छापा मारा और पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया, ‘‘एनसीबी ने आठ 8 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें दक्षिण मुंबई में एनसीबी कार्यालय लाया गया और आज सुबह तक पूछताछ चली।’’ एनसीबी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर पत्रकारों से बात करते हुए वानखेड़े ने कहा, ‘‘हमने कुछ लोगों को पकड़ा है और जांच जारी है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।’’ किसी चर्चित हस्ती से जुड़े और हिरासत में लिए गए लोगों के नाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: