Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

पुरुषों ने खुद स्वीकार किया, इस संवेदनशील अंग को छूते ही जाग उठती हैं उत्तेजना

men's sensitive part of the body. men's most sensitive part of the body. most sensitive part of male body in hindi

<-- ADVERTISEMENT -->






Men themselves have accepted, excitement wakes up as soon as they touch this sensitive part

Men's sensitive part of the body

ऐसा माना जाता है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में बहुत जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं। उन्हें उत्तेजित करने में ज्यादा समय नहीं लगता। हालांकि यह काफी हद तक सच भी है लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि महिला अपने पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए कौन सा तरीका अपनाती है। महिलाओं के पास ऐसा तरीका होना चाहिए जिससे उनका पार्टनर तुरंत सेक्स के लिए उत्तेजित हो जाये। वैसे देखा जाये तो महिलायें पुरुषों को उत्तेजित करने के लिए ओरल सेक्स का सहारा लेती हैं और कई पुरुषों ने यह स्वीकार भी किया है कि ऐसा करना उन्हें बहुत पसंद आता है। ऐसी ही एक जगह है जिसको सिर्फ टच करने से ही उनके पार्टनर उत्तेजित हो जायेगा। men's sensitive part of the body

girl opening pant

अगर आप उस जगह को छूती हैं तो आपका पार्टनर उत्तेजित हो उठेगा। ये है उनके पेनिस के नीचे स्थित टेस्टिकल यानी अंडकोष। पुरुषों के शरीर का यह हिस्सा जितना ज्यादा संवेदनशील और नाजुक होता है उतना ही कामोत्तेजक भी होता है। इस पर कई लोगों ने अपनी राय भी दी है कि अगर पुरुषों के टेस्टिकल को हाथ लगाया जाए तो वे चंद मिनटों में ही मूड में आ जाते हैं। men's sensitive part of the body


sex image

इसे करते समय कुछ सावधानियां बरतना बहुत ज़रूरी है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि टेस्टिकल शरीर का सबसे नाजुक और संवेदनशील अंग होता है। इसलिए जब भी आप उसे स्पर्श करें तो उस पर ज्यादा दवाब न डालें वर्ना आपका सारा मजा बिगड़ सकता है। चाहे आप जितना भी उत्तेजित हों लेकिन इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि उसे हल्के हाथो से ही छूना है या फिर धीमे-धीमे ही किस करना है। उस हिस्से में आप अपनी जीभ से भी कुछ मूवमेंट करके इन पलों को यादगार बना सकती हैं। men's sensitive part of the body

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: