Also Read

रेखा से शादी के लिए अपनी मां को राजी नहीं कर पाए थे विनोद मेहरा, विवादों में रही जिंदगी

बॉलीवुड में विनोद मेहरा ने अपना करियर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था. विनोद मेहरा ने महज 13 साल की उम्र मे

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,326,420

जब ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन के सामने ही रेखा कहा था 'मां', दोनों के बीच है मजबूत रिश्ता


<-- ADVERTISEMENT -->






नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। विश्व सुंदरी रह चुकीं ऐश्वर्या की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। उनकी खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं। अपने करियर के पीक पर रहते हुए ऐश ने अमिताभ बच्चन के बेटे व एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की। दोनों ने साल २००७ में सात फेरे लिए थे। शादी के बाद से ही ऐश का न सिर्फ अभिषेक के साथ बल्कि सास जया बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ काफी अच्छा रिश्ता है। एक्ट्रेस उनका बेहद सम्मान करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या के रेखा के साथ भी जबरदस्त बॉन्डिंग है। वह उनके काफी क्लोज हैं।

रेखा के लिए खुद ऐश्वर्या ने कई मौकों पर अपना प्यार जाहिर किया है। एक बार एक अवॉर्ड शो के दौरान रेखा और ऐश्वर्या दोनों स्टेज पर मौजूद थीं। रेखा ने अपने हाथों से ऐश्वर्या को अवॉर्ड दिया था। उस वक्त रेखा के हाथ से अवॉर्ड लेते हुए ऐश ने रेखा को मां कहकर संबोधित किया था। उस वक्त अमिताभ बच्चन भी उस फंक्शन में मौजूद थे। अवॉर्ड लेने के बाद ऐश्वर्या ने कहा था मां के हाथों पुरस्कार पाना सम्मान की बात है। वहीं ऐश्वर्या राय की इस बात पर जवाब देते हुए रेखा ने कहा था उम्मीद करती हूं कि सालों तक अपने इन्हीं हाथों से आपको पुरस्कार देती रहूं। इससे साफ पता चलता है कि दोनों बहुत ही प्यार भरा रिश्ता शेयर करती हैं।

यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय ने मछली वाला गाउन पहनकर विदेशियों को दी फ्लाइंग किस, खूबसूरती देख हर कोई रह गया था हैरान

rekha.jpg

वहीं, रेखा भी ऐश्वर्या पर खूब प्यार लुटाती हैं और उन्हें अपनी बेटी की तरह मानती हैं। रेखा ने ऐश्वर्या राय के बर्थडे पर एक मैगजीन में इमोशनल लेटर लिखा था। जिसमें उन्होंने मेरी ऐश लिखते हुए शुरुआत की थी और रेखा मां कहकर चिट्ठी का अंत किया था। रेखा ने लिखा था, 'मेरी ऐश! तुम्हारे जैसी महिला जो अपनी आत्मा की आवाज पर चलती है, किसी बहती हुई नदी की तरह है, कभी स्थिर नहीं रहती। वह जहां जाती है, बिना दिखावे के रहना चाहती है। तुम्हारी कही बातों को लोग भूल सकते हैं, वो ये भी भूल सकते हैं कि आपने क्या किया लेकिन वो ये कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा फील कराया। आप इस बात का एक जीवित उदाहरण हैं कि साहस सभी गुणों में सबसे अहम है। क्योंकि साहस के बिना आप किसी दूसरे गुण का लगातार अभ्यास नहीं कर सकते। आपकी गहरी ताकत और शुद्ध ऊर्जा आपके बोलने से पहले ही आपका परिचय दे देती है।'

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान खाली हाथ दिल्ली से मुंबई आए थे, तब सलमान खान के पिता सलीम ने ऐसे की थी मदद

रेखा ने अपने खत के अंत में लिखा था, 'आपने कई किरदारों को जिया, लेकिन मेरे लिए आपका सबसे बेहतरीन किरदार एक पूर्ण मां की भूमिका है, जो आप आराध्या के साथ जी रही हैं। प्यार और अपना जादू बिखेरती रहो। मैं आपके लिए आशीर्वाद की कामना करती हूं। तुम्हें प्यार। जीती रहो। रेखा मां।’



🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.