Also Read

Peshawar Satta Game Record Chart October (2023 – 2022)

Peshawar Satta Game Record Chart October 2023Peshawar Satta King Result Chart 04 jan 2023 Today: Are you looking for Pes

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,321,179

जब अमिताब बच्चन से रेखा को मिलवाना चाहती थीं हेमा मालिनी, इस बड़े नेता से लगाई थी गुहार


<-- ADVERTISEMENT -->






नई दिल्ली: बॉलीवुड ड्रीम गर्ल (Bollywood dream girl) हेमा मालिनी (Hema Malini) जहां अमिताभ (Amitabh Bachchan) और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya bachchan) की अच्छी दोस्त हैं। कई बार हेमा और जया बच्चन एक साथ नजर आ चुकीं हैं। वहीं. हेमा मालिनी और रेखा (Hema Malini and Rekha) की भी अच्छी दोस्त हैं, रेखा के साथ भी हेमा कई मौको पर साथ नजर आ चुकीं हैं।

इसलिए एक बार अपनी एक दोस्त रेखा को अपनी दूसरी दोस्त जया के पति अमिताभ बच्चन से मिलवाने के लिए परेशान हो गई थीं। जिसके लिए उन्होंने एक राजनेता से गुहार लगाई थी।

रेखा हेमा से शेयर करती थीं हर बात

हेमा मालिनी और रेखा दोनों एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त रही हैं। दोनों के बीच दोस्ती काफी पुरानी भी हो चुकी है। वहीं, हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र के साथ भी रेखा के अच्छे रिलेशन हैं। रेखा ने धर्मेंद्र के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हेमा मालिनी रेखा की इतनी अच्छी दोस्त थीं, इसका उदहारण ये है कि रेखा ने अपने पति मुकेश अग्रवाल के बारे में सबसे पहले हेमा को ही बताया था और शादी के बाद सबसे पहले हेमा के पास ही गई थीं। रेखा हेमा मालिनी से अपनी हर छोटी बड़ी खुशी शेयर किया करती थीं।

रेखा की बायोग्राफी में बात का दावा

रेखा की बायोग्राफी - रेखा: कैसी पहेली जिंदगानी यासिर उस्मान ने लिखी हैं। उन्होंने अपनी किताब लिखा है कि एक बार हेमा मालिनी ने रेखा को अमिताभ बच्चन से मिलवाने के लिए बड़ी परेशान थीं। तब हेमा ने एक बड़े राजनेता से बात की थी। किताब में दावा किया गया है कि हेमा मालिनी ने दिवंगत अमर सिंह से अमिताभ और रेखा का पैचअप कराने के लिए कहा था। बकौल यासिर उस्मान हेमा ने अमर सिंह से कहा था- अमिताभ को तो तुम भाई मानते हो, उससे रेखा के लिए बात क्यों नहीं करते।

यह भी पढ़ें: 'अमिताभ खूबियों का खजाना हैं'...,जब बिग बी के साथ अपने रिलेशन पर बीलीं थीं रेखा, खोले थे कई राज

इसपर अमर सिंह ने हेमा मालिनी को किसी भी तरह से मदद करने से इनकार कर दिया। उन्होंने हेमा से साफ मना करते हुए कहा था कि वो लोगों की निजी जिंदगी में दखल नहीं देना चाहते हैं। इसलिए इस मामने में आपकी कोई मदद नहीं कर सकते हैं।



🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: