नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को लोगों ने महानायक का नाम दिया है। पिछले कई दशकों से वह फिल्म इंडस्ट्री मेें एक्टिव हैं और आज भी पहले की ही तरह काम करते आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन को जितना उनके काम के लिए जाना जाता है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रहती है। सभी जानते हैं कि बिग बी अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन से बेहद प्यार करते हैं। दोनों के बीच गहरा बॉन्ड देखने को मिलता है। वह ऐश्वर्या को अपनी बेटी की तरह मानते हैं। एक बार वह अपनी बहू आराध्या और ऐश को घर में देखकर भावुक हो गए थे। उनके आंसू छलक उठे थे। इस बारे में खुद उन्होंने बताया था।
दरअसल, पिछले साल कोरोना महामारी की चपेट में कई परिवार आए थे। इसने कई लोगों की जान भी ले ली थी। बच्चन परिवार भी इससे बच नहीं पाया था। जया बच्चन को छोड़कर पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया था। ऐश्वर्या और आराध्या को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। ऐसे में अमिताभ बच्चन दोनों को लेकर काफी चिंता में थे।
यह भी पढ़ें: राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल खन्ना को इस कारण दी एक साथ 4 बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह
Post A Comment:
0 comments: