Also Read

10 साल बाद समीरा ने बयां की कड़वी सच्चाई, कहा- मेरी दिमागी हालत खराब थी, हर कोई मेरे प्राइवेट अंग की सर्जरी...

बॅालीवुड इंडस्ट्री में फेम कमा चुकी समीरा रेड्डी ( sameera reddy ) इन दिनों इंडस्ट्री से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॅाय कर

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,329,993

शर्मिला टैगोर ने शादी करने से पहले मंसूर अली खान के सामने रखी थी ये शर्त


<-- ADVERTISEMENT -->






नई दिल्ली: एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की जोड़ी मशहूर जोड़ियों में से एक थी। दोनों की पहली मुलाकात साल 1965 में हुई थी, इसके बाद दोनों साल 1969 शादी की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं, शर्मिला टैगोर ने शादी से पहले मंसूर अली खान सामने एक शर्त रख दी थी, जिसके बाद उन्होंने शादी की थी।

दरअसल शर्मिला टैगोर, मंसूर अली खान को काफी अच्छा स्पोर्ट्समैन मानती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसलिए उन्होंने छक्कों की हैट्रिक मारने की शर्त सामने रखी थी। उनकी इस शर्त को लेकर मंसूर अली खान पटौदी उस वक्त राजी हो गए थे। हालांकि, इसके बाद पूर्व क्रिकेटर ने यह शर्त पूरी की थी या नहीं, यह बात साफ नहीं हो पाई।

अपने एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने कहा था कि मंसूर अली खान ने एक आंख के साथ इतना अच्छा खेलते थे। अगर उनकी दोनों ही आंखें ठीक होतीं तो वह पता नहीं क्या करते। इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर से मंसूर अली खान पटौदी की बायोपिक को लेकर सवाल किया गया था।

मंसूर अली खान को लेकर किये गए इस सवाल के जवाब में शर्मिला टैगोर ने कहा था मुझे लगता है कि उनकी जिंदगी में सभी जो चीजें हुईं, उनके पिता की मौत, उनकी एक आंख का खोना और कम उम्र में ही तमाम तरह के उतार-चढ़ाव से होकर गुजरना, मुझे नहीं लगता कि कोई और व्यक्ति इन चीजों में एडजस्ट हो पाता।

मंसूर अली खान के बारे में बात करते हुए शर्मिला टैगोर ने आगे कहा था कि उन्होंने न केवल लड़ाई लड़ी, बल्कि वह अपनी आंख के साथ हुए हादसे के बाद भी फील्ड पर लगातार डटे रहे। मुझे लगता है कि वह एक शानदार स्पोर्ट्सपर्सन थे। भगवान ही जानता है कि अगर उनके पास दोनों आंखें होतीं तो वह क्या हासिल करते।



🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: