कई तरह की मनहूसियत और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव घर में प्रवेश कर घर की खुशहाली सुख शांति को खत्म कर देती है, जो ज्यादातर बुरी नजऱ लगने के कारण होता है। जब तक घर पर बुरी नजऱ का प्रभाव बना रहता है, तब तक घर में लड़ाई झगडे, मारपीट, रिश्तों में कडवाहट, उदासीनता और रिश्तों से अलगाव होने लगता है। इसलिए इस बुरी नजऱ के प्रभाव को खत्म करना और घर परिवार को सुखी और खुशहाल करने के लिए यह बुरी नजऱ से बचानेवाले टोटके करना आवश्यक हो जाता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ टोटके जो आपको बुरी नजर से बचायेंगे.....
- घर के मुख्य द्वार पर नाव की किल या शनि देव पर चढाई हुई किल लाकर टांग देने से घर पर बुरी नजऱ नहीं लग पाती और लग भी गई तो तो सही हो जाती है।
- घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति लगाएं. इससे घर पर कभी भी बुरी नजऱ नहीं लगती। बुरी शक्तियों का घर परिवार पर कभी कोई असर नहीं होता है।
- घर के छत पर हनुमान जी का झंडा पूजा करके लगा देने से घर में कभी बुरी शक्ति और बुरी नजऱ प्रवेश नहीं कर पाती और घर का मौहल खुशनुमा बना रहता है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: