नई दिल्ली। इस वक्त देशभर में 67वें फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) की चर्चा हो रही है। इसका आयोजन विज्ञान भवन में किया गया। यहां पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सभी विजेताओं को स्वर्ण, रजत कमल, शॉल और ईनाम की राशि देकर सम्मानित किया। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए आज का दिन बेहद ही खास रहा। क्योंकि उन्हें चौथी बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। उन्हें ये अवॉर्ड उनकी दो फिल्मों 'मणिकर्णिका' और 'पंगा के लिए मिला है।
इसके अलावा, छिछोरे को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे के निर्देशक नितेश तिवारी को सम्मानित किया गया। इन अवॉर्ड्स की घोषणा मार्च 2021 में कर दी गई थी। बता दें कि कंगना रनौत को सबसे पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म फैशन में सपोर्टिंग रोल के लिए मिला था। उसके बाद साल 2014 में फिल्म क्वीन के लिए और 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।
Post A Comment:
0 comments: