नई दिल्ली। Sharma Ji Namkeen Release Date: सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेताओं में से एक स्वर्गीय ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' का पहला पोस्टर उनके जन्मदिन 4 सितंबर पर जारी किया गया। ऋषि कपूर कैंसर के कारण अपने निधन से पहले इस फिल्म का काफी भाग शूट कर चुके थे। परंतु कोरोना महामारी के कारण इसका आधा काम बीच में ही रुक गया।
जारी किए गए पोस्टर के एक तरफ ऋषि कपूर सर्दी के कपड़े पहने हाथ में सूटकेस लेकर आते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरे भाग में उन्हीं कपड़ों और जगह पर परेश रावल दिखाए गए हैं। दोनों के एक जैसे लुक को दिखाने का कारण था कि ऋषि कपूर के मरणोपरांत उनके किरदार को परेश रावल द्वारा निभाया गया है।
निर्माताओं ने ऋषि कपूर के जन्मदिन पर इस पोस्टर को जारी करके उन्हें याद किया तथा साथ ही अभिनेता परेश रावल को बाद में इस फिल्म को पूरा करने हेतु योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया। इस फिल्म में जूही चावला भी नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें:
इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर परेश रावल ने कहा था कि वह इस किरदार को बड़े मन से निभाएंगे ताकि वह स्वर्गीय ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दे सकें। उन्होंने यह भी कहा कि ऋषि कपूर द्वारा छोड़े गए अधूरे काम को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा सकती।
इस फिल्म की कहानी 60 वर्ष के ऐसे आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जो सेवानिवृत्ति के बाद भी अपनी जिंदगी को एक अलग ढंग से जीना चाहता है।
बता दें कि पिछले साल 30 अप्रैल 2020 को कैंसर की बीमारी से जूझते हुए ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फिलहाल ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को कोरोना महामारी के कारण अभी रिलीज नहीं किया जा रहा है। महाराष्ट्र में अभी भी थिएटर नहीं खुलने के कारण इस फिल्म का प्रचार भी नहीं किया जा सकता। फिल्म निर्माताओं का कहना है कि वह इस कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए फिल्म की रिलीज को थोड़े वक्त के लिए टाल दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: