Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Imlie TV Show : आदित्य त्रिपाठी से खत्म होगा इमली का रिश्ता! मालिनी बनने वाली हैं मां, देखें प्रोमो


<-- ADVERTISEMENT -->






स्टार प्लस के धारावाहिक 'इमली' में इस समय महाभारत से भी ज्यादा चाले चली जा रही है। दो बहने (इमली और मालिनी) आपस एक लड़के ( आदित्य त्रिपाठी) के लिए लड़ रही हैं। शो में काफी दिन से ट्राय एंगल लव चल रहा था जिसमें कभी मालिनी के साथ अन्याय होता रहा तो कभी इमली के साथ। अब सीरियल में लंबे ड्रामे के बाद नया मोड़ आने वाला है जिससे इमली की जिंदगी बदल जाएगी। दरअसल इमली शो के मेन लीए एक्टर आदित्य त्रिपाठी आठ साल से मालिनी के साथ रिलेशनशिप में थे। वह एक दूसरे से प्यार करते थे। आदित्य मालिनी से शादी करने ही वाले होते हैं कि अचानक उनके साथ एक हादसा होता है, जिसमें एक गांव के लोग बंदूक की नोंक पर इमली से आदित्य की शादी करवा देते हैं। आदित्य इमली को पसंद नहीं करते थे वह मालिनी को चाहते थे। वह शहर लौटते है और मालिनी से लीगल शादी करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अश्लीलता के बिना हंसाने में कामयाब हुई अर्जुन कपूर और सैफ अली खान की 'भूत पुलिस'

 

 इमली होंगी आदित्य से अलग

इमली आदित्य के घर में नौकरानी बनकर रही फिर धीरे-धीरे आदित्य को इमली से प्यार हो जाता है। सात साल मालिनी के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद आदित्य को लगता है कि मालिनी से वह प्यार नहीं करते है, वह इमली से प्यार करते है। इन विश्वास के साथ वह मालिनी को छोड़ कर इमली को अपनी पत्नी मानने लगते है और मालिनी से तलाक लेने की अर्जी डाल देते हैं। अपनी बहन के लिए मालिनी भी आदित्य के रास्ते से हद जाती है लेकिन उनके इस त्याग को कोई नहीं समझता और इमली मालिनी का सारा क्रेडिट ले लेती है। अब मालिनी को उसकी मां अपने पति को वापस पाने के लिए लड़ने के लिए कहती है। फिर मालिनी आदित्य त्रिपाठी के घर आ जाती है। 

इसे भी पढ़ें: किताब की अलोचना कर रहे लोगों को प्रियंका चोपड़ा का जवाब, कहा- किताब से कोई नाम नहीं हटाउंगी

 

मां बनने वाली है मालिनी 

आदित्य के पास रहकर इमली को उससे दूर करने की मालिनी की हर चाल उन्हीं पर भारी पड़ती रहती है लेकिन अब हफ्तों के ड्रामें के बाद मालिनी का पलड़ा भारी है। वह एक ऐसा षड़यंत्र रचती है जिसमें आदित्य और मालिनी एक दूसरे के करीब आ जाते हैं औऱ इमली के पास घर छोड़ने के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचता है। ताजा प्रोमो के मुताबिक इमली को मालिनी की चाल के बारे में पता चल जाएगा और वह घर छोड़कर नहीं जाएगी। वह आदित्य को बताती है कि मालिनी ने एक गंदी चाल चली है जिसके लिए वह उसे जेल भेजेंगी। मालिनी के खिलाफ हर बात को टालते हुए आदित्य कहते है कि वह मालिनी को जेल नहीं जाने देंगे क्योंकि वह मां बनने वाली है। मां बनने की खबर सुनकर इमली के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

यहां देखें प्रोमो-



🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: