
नई दिल्ली।सीरियल गुम है किसी के प्यार में कई नए मोड़ एक साथ देखने को मिल रहा है । एक और जहां सम्राट और पत्रलेखा की नई जिंदगी की शुरुआत दिखाई जा रही है । वहीं दूसरी ओर सई और विराट की जिंदगी में बस कड़वाहट रह गई है । सई अपने कॉलेज का ट्रांसफर भी चाहती है।
पुलकित ने किया सई से सवाल
पुलकित सई से पूछता है । कि वह ट्रांसफर क्यों लेना चाहती है। यह बेस्ट कॉलेज है नागपुर का और वह इसे छोड़ कर गडचिरोली वापस क्यों जाना चाहती है।
सई पुलकित से कहती है । उसके और विराट के रिश्ते में अब कुछ भी ठीक नहीं रहा । रोज झगड़े होते हैं। और इन सब की वजह से उसकी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है । इसलिए वह रोज-रोज के झगड़े से हटकर पढ़ाई करना चाहती है।
सम्राट करता है विराट से सवाल
देवयानी और सम्राट विराट को इस हरकत के लिए डांटते हैं
देवयानी और सम्राट विराट को इस हरकत के लिए डांटते हैं
वह विराट से कहते हैं कि उसने सई को कमरे में बंद करके बहुत गलत। किया वह सई को खोल दे।
Precap —सई कॉलेज से घर वापस आती है ।सम्राट और पत्रलेखा पूजा पर बैठे होते हैं। विराट भी वहीं बैठा होता है। पत्रलेखा चुपके से अपना दुपट्टा आग में डाल देती है। सई ऐसा करते देख लेती है।
Post A Comment:
0 comments: