बॉलीवुड की फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल अपने फैंस का दिल खुश करने के लिए काफी कुछ करते रहते हैं। अब जुबीन ने अपनी एक खास फ्रेंड को सरप्राइज दिया। कौन बनेगा करोड़पति 13 की पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला से जुबीन ने उनके घर आगरा पहुंचकर मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें: पंकज त्रिपाठी ने जन्मदिन के मौके पर की खास बातचीत, बताया अपने एक्सपीरियंस
आगरा की रहने वाली दृष्टिबाधित शिक्षिका हिमानी बुंदेला 1 सितंबर को केबीसी 13 की पहली करोड़पति बनी थीं। शो जीतने के बाद हिमानी ने कहा था कि जुबान से मिलना उनका सपना है।। हिमानी की मासूमियत से प्रभावित होकर जुबीन ने उनकी बहन की मदद से सरप्राइज की योजना बनाई ।
इसे भी पढ़ें: ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का पहला पोस्टर जारी
जुबिन नौटियाल हिमानी के घर एक पत्रकार बनकर पहुंचे।। जब हिमानी ने जुबीन से मिलने की इच्छा के बारे में बात की और अपने पसंदीदा गीतों में से एक "खुशी जब भी तेरी" गाया तो यह सुनकर वह हैरान रह गईं। उन्हें यकीन नहीं हुआ कि जुबीन उनके ठीक बगल में बैठे हैं। बाद में जो हुआ वह हिमानी के लिए एक अस्पष्ट खुशी थी।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: