जिंदगी प्यार के बिना अधूरी है। प्यार एक अजीब अहसास है। जिसमे विश्वास का होना बहुत जरुरी है। लेकिन आर्थिक दिक्कतें, अंतरंग संबंध, भावानात्मक अलगाव, गलतफहमियां, ये सब शादी टूटने की सबसे बड़ी वजहें मानी जाती हैं पर क्या कोई और भी वजह है जिससे रिश्ते का अंत होता है और रिश्ते के टूटने तक की नौबत आ जाती है। इस वजह से दंपत्ती हो रहे है अलग.....
- अक्सर बहुत लोग अपनी आकांक्षाएं पूरी नहीं हो पाने की वजह से वे दर्द और तनाव में रहते हैं। केवल शादी में ही नहीं बल्कि किसी भी रिश्ते में ऐसा होता है।
- उम्मीदों के पूरा ना हो पाने से धीरे-धीरे असंतोष और अवसाद बढ़ता जाता है। रिश्तों में यह जहर घोलता जाता है और दो लोगों के बीच दूरियां बढ़ती चली जाती है।
- शादी से पहले या किसी भी रिश्ते में जाने से पहले रोमांस को लेकर बहुत फैंटसी होती है। अगर रोमांस को लेकर आपकी उम्मीदें बहुत ज्यादा हो तो यह मुश्किल भरा हो सकता है।
- तुम इतनी जोर-जोर से खर्राटे क्यों लेते हो, तुम इस तरह के कपड़े क्यों पहनते हो? छोटी-छोटी चीजों में भी रिश्ते में आई कड़वाहट दिखने लगती है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।
Post A Comment:
0 comments: