नई दिल्ली। बिग बॉस 11 में नजर आई अर्शी खान अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। उन्हें कंट्रोवर्सी में रहना कुछ ज्यादा पसंद है, चाहे उन्हें सुर्खियों में बने रहने के लिए बोल्ड फोटोशूट कराना हो या बेतुके बयान देना हो। अभी हाल ही वो एक बार फिर विवादों में घिरी नजर आई, जब उन्होने गणेश चतुर्थी के खास मौके पर फैंस को शुभकामनाएं देते हुए अपनी कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
भारतीय होने के नाते सब त्योहार माएंगी अर्शी खान
अर्शी खान ने यूजर्य के भद्दे कमेंट्स को देख करारा जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कही कि, "एक भारतीय होने के नाते मुझे सभी त्योहारों को मनाने का अधिकार है वो मैं मनाऊंगी। फिर चाहे वो ईद हो या दिवाली । मुझे इससे बहुत ज्यादा खुशी मिलती है। कृप्या मुझे मत सिखाइए कि मुझे क्या करना है। हां मैं मुसलमान हूं और मुझे फक्र है कि मैं मुस्लिम हूं, लेकिन उसके साथ मैं इंडियन भी हूं। और मैं सारे त्योहार मनाऊंगी। आप सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। मैं ऐसे ही आगे सबको विश करकी रहूंगी।"
गणेश चतुर्थी के अवसर पर बोल्ड लुक में आई नजर
इससे पहले अर्शी ने जो लुक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, उसमें वह गणेपति मूर्ती के सामने खड़ी होकर सेल्फी क्लिक करती दिखी थी। अपने लुक में अर्शी पिंक कलर की साड़ी के साथ मैंचिंग ब्लू वेलवेट ट्यूब ब्लाउज पहने हुए दिखी थी। इस तस्वीर में अर्शी खान में बेहद बोल्ड लुक नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:- कभी 'हवस ' तो कभी 'प्यार का आतंक' जैसी उपन्यासों की कायल है तापसी पन्नू, इश्क को लेकर कही दिल की बात
Post A Comment:
0 comments: