दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में हल्की तो कई जगह मध्यम बारिश हुई। आज सुबह चार बजे के बाद हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया। इसके साथ ही शाम को दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिनभर बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।
पंजाब में पिछले कुछ दिन से कमजोर चल रहा मानसून आज फिर से सक्रिय हुआ है। यहां कई इलाकों में सुबह की शुरुआत हल्की बारिश से हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बाद दोपहर आसमान में बादल छाए रहने, तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना प्रबल है। इससे तापमान में निश्चित रूप से गिरावट होगी और लोगों को गर्मी एवं उमस से भी निजात मिल जाएगी।
उत्तराखंड में शनिवार तक के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान देहरादून और नैनीताल जिलों समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश व आंधी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कई स्थानों पर भूस्खलन की आशंका के चलते लोगों से सतर्क रहने को कहा है। पश्चिमी विक्षोभ का अगले दो दिन तक प्रभाव रहेगा।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: