हाल ही में बॉलीवुड किंग शाहरूख खान ने शनिवार को ट्विटर पर एक विज्ञापन वीडियो साझा करते हुए अपनी आने वाली योजनाओं की झलक पेश की है। विशाल डिजनी प्लस हॉटस्टार स्ट्रीमिंग के लिए किए गए विज्ञापन वीडियो में शाहरुख ने कैप्शन में लिखा कि- हम पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। वीडियो में शाहरुख खान ने बालकनी में खड़े अपने मैनेजर से बात करते हुए फैंस की और हाथ हिलाते हैं ।और कहते हैं कि देखे हैं इतने सारे फैंस कभी किसी के घर के बाहर। जिस पर उनका मैनेजर जवाब मैं कहता है कि नहीं ,सर अभी तक तो नहीं देखा। लेकिन आगे का कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि आपको छोड़कर बॉलीवुड के सारे सितारे अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान के फैन ने दिया एक खास तोहफा, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
शाहरुख के इस वीडियो से उनके फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि किंग खान जल्द ही ओटीटी डेब्यू कर सकते हैं। अब जब शाहरूख ने अपना डेब्यू का संकेत दिया, तो इस पर उनके मित्र करण जौहर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि- मैंने कभी सोचा नहीं था कि वह यह दिन देखेंगे जब बॉलीवुड के बादशाह भी FOMO महसूस करेंगे। लेकिन अब मैं सब कुछ देख चुका हूं। आपको बता दें कि शाहरुख ,सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म "पठान" में दिखाई देंगे ।जिसमें उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भीनजर आएंगे।Hmmmm….Picture toh abhi baaki hai….mere doston… #SiwaySRK https://t.co/YhtnTrIHK1
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 11, 2021
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: