Also Read

शाहरुख खान की वो 5 फिल्में जो नहीं हुई कभी रिलीज, थिएटर का चेहरा बनना रहा एक ख्याब

Shahrukh Khan: शाहरुख खान एक ऐसे सुपरस्टार है जिनका मुकाबला करना इतना आसान नहीं है उन्हें किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,288,272

ऐसे लड़कों को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं लड़कियां, जब ही तो नहीं बन पाती कोई गर्लफ्रेंड


<-- ADVERTISEMENT -->






आज के समय में बहुत कम देखा जाता हैं कि लड़के सिंगल हो और किसी रिलेशनशिप में ना हो। हांलाकि कुछ लड़के अपनी इच्छा से सिंगल रहना पसंद करते हैं। लेकिन कई लड़के ऐसे होते हैं जो आकर्षक दिखने और अच्छी कमाई करने के बावजूद किसी रिलेशनशिप में ना आ पाते हैं। इसके पीछे का कारण बनती हैं लड़कों की कुछ आदतें। जी हां।, लड़कों की कुछ ऐसी आदतें हैं जो लड़कियों को पसंद नहीं आती हैं और ऐसे लड़कों की कोई गर्लफ्रेंड नहीं बन पाती हैं। आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में।
- कई सारे लड़के जब लड़कियों से बात करते हैं तो वे ये बताने का प्रयास करते हैं कि वे बहुत ज्ञानी हैं। इसके लिए वे राजनीति, धर्म, इधर-उधर की दस बातें करते हैं। अधिकांश लड़कियों को धर्म- राजनीति की बातें सुनने में कोई रूचि नहीं होती है, ऐसे में वे चिढ़ने लगती हैं। जबतक आप किसी लड़की को अच्छे से जानते नहीं हैं, तबतक तो बेहतर यही है कि आप हल्की-फुल्की बातें करें।

- कई सारे लड़के ऐसे होते हैं जिन्हें लगता है कि वे लड़कियों को अपनी दुखभरी कहानी सुनाकर उनसे सांत्वना प्राप्त कर लेंगे पर लड़कियां इतनी मूर्ख नहीं होती वे सब समझती हैं कि सामने वाला किस बात को किस तरह से भूना रहा है। ऐसे में उन्हें ऐसा महसूस होता है कि सामने वाला उन्हें अपना कंधा बना रहा है और सहारे के अतिरिक्त वे उनसे कुछ नहीं चाहता है।

- कई लड़के बोलना शुरू होते हैं तो बंद ही नहीं होते। वे सामने वाले को कुछ कहने का मौका ही नहीं देते। वे बात करने में इतने डूब जाते हैं कि उन्हें यह तक पता नहीं होता कि जिस व्यक्ति के विषय में वे बात कर रहे हैं, सामने वाला उसे जानता भी है या नहीं। ऐसा करने वाले लड़कों से लड़कियां दूर भागती हैं क्योंकि उनकी बातों में वे रूचि ही नहीं ले पाती हैं।

- कई सारे लड़कों को लगता है कि वे दिखावा करके लड़कियों का दिल जीत लेंगे इसलिए वे जब लड़कियों से मिलने जाएंगे तो किसी दोस्त की अच्छी बाइक ले जाएंगे, कोई महत्वपूर्ण बात चल रही होगी तो बीच-बीच में कलाई घूमाकर घड़ी दिखाने का प्रयास करेंगे, बेमतलब ही ब्रांडेड कपड़ों और जूतों की बात करने लगेंगे। ऐसा करने से लड़कियां आकर्षित तो नहीं ही होती हैं पर हां वे खीझ जरूर जाती हैं।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.