हाल ही में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की मां अरुण भाटिया के अस्वस्थ होने की खबरें मिली हैं ।बताया जा रहा है कि उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि परिवार के आग्रह पर अस्पताल ने अरुणा भाटिया की ट्रीटमेंट की डिटेल्स को छुपा कर रखा है।
बताया जा रहा है कि अक्षय को मां के बारे में खबर मिलते ही वे UK में चल रही उनकी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग छोड़कर मां से मिलने सोमवार को सुबह भारत पहुंचे हैं। अक्षय कुमार ने पिछले साल फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के दौरान मां के साथ समय बिताने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि वह बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर, मां के साथ समय बिताते हैं।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने सीता के रोल के लिए मांगे 12 करोड़, हो रही आलोचना
उन्होंने कहा था भले ही आप कितने बड़े हो रहे हो या जिंदगी में बिजी हों, लेकिन मत भूलिए कि आप के मां बाप भी बूढ़े हो रहे हैं ।जब भी आप उनके साथ समय बिता सके, बिताएं। अक्षय कुमार की फिल्म सिंडरेला की बात करें तो यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।
इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने अत्यधिक संवेदनशीलता दिखाने के लिए मुंबई पुलिस का किया धन्यवाद
इसमें उनके साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन बेल बॉटम फिल्म के डायरेक्टर रंजीत तिवारी कर रहे हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार फिल्म रक्षाबंधन, राम सेतू, सूर्यवंशी और अतरंगी रे में नजर आने वाले हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: