नई दिल्ली। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं। जिस फिल्म में नवाजुद्दीन होते हैं। उसका हिट होना तय माना जाता है। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बेहद ही कम समय में नवाज ने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। नवाज ने देश से लेकर विदेश तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना नवाजुद्दीन के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। सालों तक नवाजुद्दीन ने खूब स्ट्रगल किया। अक्सर नवाज अपने स्ट्रगल की यादों के बारें में बात करते हुए दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui संग फिर से रहना चाहती हैं उनकी पत्नी आलिया, लीगल नोटिस भेज लगाए थे गंभीर इल्जाम
वेब सीरीज़ ने बनाया नवाज को हीरो
आपको बता दें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय की शुरुआत 1999 से की थी। आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' में नवाज दिखाई दिए थे। इसके बाद राम गोपाल वर्मा की फिल्म शूल, जंगल और राजकुमार हिरानी की मुन्ना भाई एमबीबीएस में भी नजर आए थे। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में फैजल के रोल से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रातोंरात स्टार बना दिया। इस सीरीज़ के नवाज के पास काम की लाइन लग गईं। विलेन से लेकर हीरो तक की भूमिका में नवाज दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: