नई दिल्ली। बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) जितना अपनी फिल्मों से चर्चा में रहे हैं उससे कही ज्यादा वो विवादों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। फिर चाहे बात बाहर की हो, या फिर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के बीच की हो, जिसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान के बीच का झगड़ा आज भी कोई नही भूल पाया है। भले ही आज वो बहुत अच्छे दोस्त हों, लेकिन एक वक्त था जब दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। ये झगड़ा इस सीमा तक पहुंच गया था कि वे लोग एक दूसरे के आमने सामने होने पर अपना राहें तक बदल लेते थे। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि यह झगड़ा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की वजह से हुआ था।
दरअसल, यह बात उस समय की है जब सलमान-ऐश्वर्या एक-दूसरे को पंसद करते थे। तब ऐश्वर्या राय फिल्म चलते-चलते में शाहरुख खान के साथ शूटिंग कर रही थी। भले फिल्म चलते चलते में शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी ने काम किया है लेकिन इसके पहले ऐश्वर्या राय को इस फिल्म के लिए कास्ट कि गई थीं।सूत्रों की मानें तो इस फिल्म का जब मुहूर्त शॉट हो रहा था तभी सलमान ने वहां पहुंचकर ना केवल शॉट रोकने की कोशिश की थी, बल्कि काफी हंगामा भी किया था और शाहरुख पर आरोप लगाया कि वो ऐश्वर्या के साथ कुछ ज्यादा ही फ्री होने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:-जब SUBHASH GHAI की गंदी हरकत को देख बेकाबू हो गए थे SALMAN KHAN, गुस्से में एक्टर ने जड़ दिया था थप्पड
फिल्म चलते चलते की शूटिंग के बीच सलमान खान काफी बाधा डालने लगे थे एक बार तो अपनी गाड़ी लेकर ही सेट पर घुस गए। जिसके बाद शाहरुख और सलमान के बीच कहासुनी हुई। सलमान को शाहरुख का गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय के साथ काम करना बिल्कुल भी पसंद नही आ रहा था। और एश्वर्या को लेकर ही दोनो के बीच झगड़ा होना शुरू हो गया। दोनों को इस तरह से झगड़ते देख ऐश्वर्या सेट से निकलकर चली गईं। शाहरुख मना करते रहे पर ऐश्वर्या ने किसी की नहीं सुनी। शाहरुख ने गुस्से में आकर काजोल को लेने का फैसला लिया, जिस पर वो आज भी पछताते हैं। हालांकि, काजोल ने भी इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
इसके बाद शाहरुख खुद रानी मुखर्जी के पास गए। बताया जाता है कि पहले फिल्म रानी ने भी इस फिल्म को करने से मना कर दिया था, लेकिन शाहरुख की गुजारिश के बाद उन्होंने इस फिल्म को साइन कर लिया।
यह भी पढ़ें:-जब कटरीना कैफ को छोटी स्कर्ट में देख भड़क पड़े थे सलमान खान, एक्ट्रेस की फिल्म देखना कर दी बंद
शाहरुख खान हुए शर्मिंदा
सलमान खान संग हुई इस लड़ाई के बारें में शाहरुख ने 10 साल बाद बात की। साल 2018 में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था सलमान संग काम को लेकर लड़ाई नहीं हुई थी। किसी पर्सनल बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने अपने बच्चों को भी इस लड़ाई के बारें में अलग तरह से समझाया था। शाहरुख ने ये भी कहा था कि सलमान संग हुई लड़ाई को लेकर वो काफी शर्मिंदा भी हैं।
Post A Comment:
0 comments: