राजस्थान में एक बार मानसून फिर मेहरबान होता नजर आ रहा है। आज मंगलवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है। खासतौर पर उदयपुर और भरतपुर संभाग में अच्छी बारिश देखने को मिली है। बारिश का ये दौर अगले तीन चार दिन जारी रहने की संभावना है।
यहां बरसे बादल:
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में भी कुछ स्थानों पर मानसून सक्रिय हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के बाड़ी धौलपुर में 76 mm जबकि पश्चिमी राजस्थान के रानीवाड़ा, जालौर में 67 mm दर्ज की गई है।
बारिश की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आगामी तीन चार दिनों तक राज्य के ज्यादातर भागों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
Post A Comment:
0 comments: