भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ‘जार्वो 69’ चर्चा का विषय बन गया है। यू-ट्यूबर डेनियल जार्विस इस सीरीज तीसरी बार मैदान में घुस आए, जिसकी वजह से मैच कुछ देर रोकना पड़ा। ‘जार्वो 69’ के इस कदर बार-बार मैदान में घुस आने से दिग्गज क्रिकेटर काफी खफा हैं। सभी ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है।
बता दें कि यॉर्कशर काउंटी ने डेनियल जार्विस पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था, लेकिन ईसीबी ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया। इसके बाद डेनियल जार्विस फिर से चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ओवल मैदान में घुस आए, जिसके बाद उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को टक्कर मारी
इस घटना के बाद आखिरकर दक्षिणी लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘हां, जार्वो69 को दक्षिणी लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।’’
बता दें कि ओली पोप (81) और क्रिस वोक्स (50) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ द ओवल में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 290 रन बनाए। इसी के साथ मेजबान टीम ने 99 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक उसकी सलामी जोड़ी टिकी रही, जबकि इंग्लैंड के गेंदबाज खाली हाथ रहे।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए हैं और वह अभी इंग्लैंड से 56 रन पीछे चल रहा है। स्टंप्स तक लोकेश राहुल 41 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन और रोहित शर्मा 56 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Jarvo again!!! Wants to bowl this time 😂😂#jarvo69 #jarvo #ENGvIND #IndvsEng pic.twitter.com/wXcc5hOG9f
— Raghav Padia (@raghav_padia) September 3, 2021
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: