
नई दिल्ली: एक्टर सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सुपरस्टार है और उनका रुतबा सबसे अलग ही है। जहां देश में ही नहीं विदेशों में भी सलमान की चाहने वालों की कमी नहीं हैं। वहीं, सलमान खान भी जिससे रिश्ता बनाते हैं तो पूरे दिल से निभाते हैं। फिर चाहें वो दोस्ती हो या फिर दुश्मनी ही क्यों न हो।
दरअसल समलान खान ने कई ऐसे लोगों को बॉलीवुड में मौका दिलाया, जो आज बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने सलमान से पंगा लिया और उनके कॅरियर को नुकसान हुआ। सलमान की नाराजगी की वजह से बड़े सितारों को भी नुकसान पहुंचा और सलमान से दुश्मनी महंगी पड़ी। आइये जानते हैं कौन से हैं वो सितारे।
ऋतिक रोशन

विवेक ओबेरॉय
सलमान और विवेक के बीच विवाद तो काफी सुर्खियों में रहा है। जिसका कारण ऐश थीं। दरअसल जब विवेक इंडस्ट्री में नए थे और उन्होंने शुरुआत कुछ हिट फिल्में भी दी थी। जिसकी वजह से उनका नाम बनना शुरू हो गया था। मगर जब सलमान को पता लगा कि विवेक उनकी एक्स ऐश्वर्या को डेट कर रहे हैं, तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सलमान खान विवेक से ऐसे नाराज हुए कि उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया और आखिरकार उनका फिल्मी कॅरियर ठप पड़ गया।

हिमेश रेशमिया

अरिजीत सिंह
सलमान एक अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे और इसमें पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह को एक अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड लेने के लिए अरिजीत को स्टेज तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लगा। इस पर मजाक करते हुए सलमान ने अरिजीत को कहा कि सो गए थे क्या? अरिजीत ने सलमान को जवाब देते हुए कहा कि क्या करें, सुला दिया था आप लोगों ने। बस, सलमान को ये बात बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने भी अरिजीत के गाने की मिमिक्री कर डाली। इसके बाद सलमान ने डायरेक्टर्स के सामने शर्त रख दी कि जिस फिल्म में वो काम करेंगे, उसमें अरिजीत के गाने नहीं होने चाहिए। इससे अरिजीत को काफी नुकसान हुआ। इस बात को लेकर अरिजीत ने कई बार सलमान से माफी भी मांगी, लेकिन सलमान आज तक नहीं माने।

ऐश्वर्या राय

Post A Comment:
0 comments: