अफगानिस्तान क्रिकेट में गुरुवार को अचानक ही भूचाल आ गया जब आइसीसी टी20 टीम की घोषणा होने के कुछ देर बाद ही कप्तान राशिद खान ने पद छोड़ने का फैसला कर सबको चौंकाया। उनका कहना था कि टीम का चयन में उनकी राय नहीं ली गई थी और वह इसी वजह से अपने पद पर बने नहीं रहना चाहते हैं। राशिद के कप्तानी छोड़ने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी को यह जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया।
गुरुवार रात को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अगले महीने यूएई और ओमान में आयोजित होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा की। टीम के कप्तान राशिद खान का कहना था कि इस टीम चयन में उनको शामिल नहीं किया गया था।
इस अचानक आए भूचाल के बाद भी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने इरादे साफ कर दिए कि वह बागी हुए कप्तान के सामने झुकने नहीं वाली। टी20 विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है वही फाइनल है और कप्तान की नाराजगी के बात भी इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नबी को बोर्ड ने इस अहम टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: