डांसर कोरियोग्राफर शक्ति मोहन की कई तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को खुद शक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
Dancing के क्षेत्र में शक्ति काफी आगे पहुंच चुकी हैं। अब वह कई डांसिंग शोज को जज भी करती हैं। उन्होंने ‘Dance Plus’ और ‘Dance Plus-2’ में जज की भूमिका निभाई है।
कई डांस रियलिटी शोज में एक डांसर के रूप में करयिर शुरू करने वालीं शक्ति ने ‘Dance India Dance’ का दूसरा सीजन जीतकर लोकप्रियता व शोहरत हासिल की।
‘Dance India Dance’ जीतने के बाद शक्ति ने अपनी छाप बड़े पर्दे पर भी छोड़ी है। वह ‘Tees Maar Khan’, ‘कांची’ और ‘Rowdy Rathore’ जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: