अपनी आंखों से एक्टिंग करने वाले बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भुज दो प्राइड ऑफ इंडिया ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इसके साथ ही वह कई और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसके जरिए वह डिजिटल डेब्यू भी करने वाले हैं, जिसमें से उनके एक प्रोजेक्ट का नाम है रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस। वहीं डीजिटल प्लेटफार्म के रेगुलेशन को लेकर अजय देवगन अपना नजरिया रखते हुए नजर आए है। अजय देवगन का कहना है कि जितना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छूट दी जाएगी उसका उतना ही नाजायज फायदा उठाया जाएगा।
बता दें कि बीती फरवरी को पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, बालाजी, जियो, जी5, मैक्स प्लेयर और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की थी जिसमें पूर्व मंत्री ने कहा था कि सरकार ने ओटीटी के मामले में self-regulation को लेकर काफी जोर दिया है। इस पर बोलते हुए अजय देवगन ने कहा कि इन रेगुलेशन का मकसद किसी भी गैर जरूरी कंटेंट को चेक करना होगा, लेकिन ऑनलाइन किस तरह की चीज नहीं डाली जा सकती, इस पर ज्यादा क्लेरिटी होना जरूरी है, नहीं तो चीजें प्रॉब्लेमेटिक हो सकती हैं।
Post A Comment:
0 comments: