नई दिल्ली। फिल्मी पर्दे में गोविदा(Govinda) ने कई शानदार फिल्में की है जिसमें उनके किरदार को हर किसी ने काफी सराहा है कभी वो बेटा बनकर माता पिता की सेवा करते नजर आए है तो कभी भाई बनकर पूरे घर जोड़ते दिखे है पारिवारिक फिल्मों के प्रति उनका लगाव काफी गहरा रहा है लेकिन यह बात बहुत कम ही लोग जानते होगें कि पारिवारिक फिल्मों से वो जितने जुड़े थे असल जिंदगी में वो अपने ही घर से नकारे भी गए थे। जी हां इस बात का खुलासा गोंविदा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान करते हुए बताया था कि जन्म के समय पिता ने गोद लेने से भी कर दिया था इंकार..
Read More:- बॉलीवुड की ये हसीनाएं राजघराने की हैं राजकुमारियां, शाही परिवार से रखती हैं ताल्लुक
ऐसा था कारण
इसके पीछे का कारण ये था कि मेरे जन्म से पहले मां साध्वी बन गई थीं। और घर पर अलग रहकर शाध्वी के नियमों का पालन भी करती थीं। इस दौरान जब मेरा जन्म हुआ तो पिता ने मुझे गोद लेने से मना कर दिया उन्हे ऐसा लग रही था कि मेरे कारण ही मां उनसे अलग हुई हैं। कुछ समय के बाद लोगो ने मेरी चंचलता मेरी सुंदरता के बारे में पिता को बताया तब पिता धीरे धीरे मेरी ओर आकर्षित होने लगे। और एक समय ऐसा आया कि उन्होने मुझे आगे बढ़ने में पूरा सहयोग दिया।
मां नहीं चाहती थी उनका फिल्मों में जाना
इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक और राज पर से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उनकी मां को पसंद नही था मै एक्टर बनूं। हालांकि पिता के सहयोग से ही मै इस मुकाम पर खड़ा हूं। मां चाहती थीं कि वह बैंक में जॉब करें। ये तो उनके पापा थे, जिन्होंने उनको एक्टिंग फील्ड में आने के लिए बराबर प्रेरित किया।
मां ने हिदायत के साथ दी इजाजत
फिल्मों में काम करने इजाजत देने से पहले मां ने सख्त हिदायत दी कि वो ना तो शराब, नो सिगरेट के सेवन करेंगे। इसके बाद वो रोशन तनेजा के एक्टिंग इंस्टीट्यूट गए जहां उनकी लगन को देखकर उन्होने बना फीस लिए ही उनको ट्रेंनिंग दी।
21 साल की उम्र में बन गए स्टार
इसके बाद उन्होंने 21 साल की उम्र में 1988 में बनी फिल्म हत्या से अपने करियर की शुरूआत की। एक बार इस इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद गोविंदा ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। आज के समय में गोविंदा इस इंडस्ट्री के सबसे बड़ा सितारा बन चुके है।
Post A Comment:
0 comments: