बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों, लिंक अप, ब्रेकअप, अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में तो बने ही रहते ही है इसके साथ ही इनके दिए गए बयान भी खूब सुर्खियां बटोरते है। कभी इनकों अपने बयानों को लेकर वाहवाही मिलती है, तो कभी भारी आलोचना का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया के इस दौर में इन सेलेब्स की छोटी से छोटी गलती बढ़चढ़ कर बोलती है और देखते ही देखते ये देश की सुर्खियों में टॉप पर काबिज हो जाते है। इसके साथ ही इन सेलेब्स को काफी ट्रोल भी किया जाता है। आइये जानते है उन सेलेब्स के बारे में जिनको अपने द्वारा दिए गए बयान के खातिर लोगों की खूब आलोचना फेस करनी पड़ी।
टाइगर श्रॉफ
बात करें टाइगर श्रॉफ की, तो कुछ दिन पहले टाइगर अरबाज़ के शो में पहुंचे थे। जहाँ पर अरबाज़ ने टाइगर के फैन द्वारा पूछे गए सवाल को दोहराया और कहा कि क्या वह वर्जिन हैं। तो टाइगर का कहना था कि वह भी सलमान खान की तरह वर्जिन हैं। इस वयान के बाद टाइगर की जमकर चर्चा हुई। हम आपको बता दे कि फिल्मी दुनियां की एक ख़ास बात होती है कि अपका एक बयान आपको रातों रात फ़ेमस कर देता हैं।
Post A Comment:
0 comments: