महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले भले कम हो गए हैं, लेकिन उससे हो रही मौतों ने सरकार के साथ-साथ लोगों को डरा रहें है। बीते 24 घंटे में 216 संक्रमितो की जान गई है, इसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 1,36,571 हो गई है। इस दौरान करीब 5,031 नए मामले दर्ज भी दर्ज किए गए हैं। इस बात की जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में अभी तक 6,437,680 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक दिन में 4 हजार 380 लोग कोरोना से मुक्त हुए लेकिन 5 हजार 31 नए केस सामने आए। जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 62,47,414 हो गई है। राज्य में अभी भी 50,183 लोगों का इलाज शुरू है।
राज्य में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बरक़रार है। मंगलवार को जहां 3,643 मामले सामने आए थे, वहीं एक दिन के बाद मामले लगभग डेढ़ गुना से ज्यादा हो गए हैं। वहीं लगभग दो गुने से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है।
Maharashtra reports 5,031 fresh COVID cases, 4,380 recoveries, and 216 deaths today
Death toll: 1,36,571 pic.twitter.com/5TmnuzpSVV — ANI (@ANI) August 25, 2021
Active cases: 50,183
Total recoveries: 62,47,414
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: