बॉलीवुड और टीवी जगत के मशहूर कलाकार अनुपम श्याम जो कि अपने दमदार किरदार सज्जन सिंह ठाकुर के लिए जाने जाते थे उनका बीती शाम निधन हो गया है। एक्टर काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अनुपम श्याम के निधन की वजह उनके मल्टीपल ऑर्गन फैलियर को बताया जा रहा है। मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल प्ले कर घर-घर में पहचान बनाने वाले अनुपम श्याम ने 63 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
बता दें कि अनुपम श्याम ने हजार चौरासी की मां दस्तक दुश्मन दिल से रख संघर्ष सत्य नायक शक्ति जिज्ञासा वेल डन अब्बा कजरारे और मुन्ना माइकल जैसी फिल्मों में काम किया है
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: