Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

यहां महिलाएं ही नहीं मर्द भी करते है सोलह श्रृंगार, वजह जानकर होंगे हैरान


<-- ADVERTISEMENT -->






पुराने जमाने से सोलह श्रंगार करना महिलाओं का शौक रहा है। इसके लिए वह न जाने कितनी तरह के मेकअप का अपनाती हैं और घंटों सोलह श्रृंगार में लगा देती हैं। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां पर मर्द सोलह श्रृंगार करके देवी की पूजा अर्चना करते हैं। पूजा करने के लिए वह नई नवेली दुल्हन के जैसे पूरी तरह सज धज कर मंदिर में जाते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करते हैं।

मर्द भी करते है सोलह श्रृंगार

केरल के कोट्टनकुलंगरी श्रीदेवी मंदिर में देवी मां की आराधना के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। यहां पर मर्दों के इस तरह माथा टेकने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। यहां पर हर साल चाम्याविलक्कू नाम का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन लडके पूरी तरह मेकअप और साड़ी पहन कर देवी मां की आराध्ना करते हैं।

ये है यहां की मान्यता:

एक प्रथा के अनुसार सालों पहले यहां पर कुछ चरवाहों ने महिलाओं के कपड़े पहनकर पत्थर पर फूल चढाया था। उसके बाद पत्थर से दिव्य शक्ति निकलने लगी। यहां पर पुरूष अगर इस दिन सोलह श्रृंगार करके पूजा करते हैं उनको नौकरी,लड़की और परिवार की खुशहाली के अलावा दुनिया का हर सुख मिलता है।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: