Also Read

जया ने रेखा को घर पर बुलाया, डिनर करवाया, फिर कही ऐसी बात जिसे सुनकर हैरान रह गई थी एक्ट्रेस

जया बच्चन आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रही है. जया बच्चन भले ही फिल्मों से दूर हूं. लेकिन एक समय वह बॉलीवुड की टॉप अभिने

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,423,411

कान के दर्द से छुटकारा दिलाते हैं ये आसान घरेलू उपाय, तुरंत दिखेगा असर


<-- ADVERTISEMENT -->






कई बार कान में पानी या धूल मिट्टी चले जाने से फंगस शुरू हो जाती है। जो धीरे-धीरे इंफैक्शन का कारण बनती है। इससे सिर दर्द,बेचैनी,  और कान में असहनीय दर्द होने लगता है। जिन लोगों का ज्यादा जुखाम रहता हैं उनके कान में भी अक्सर दर्द रहने लगता है। कई बार तो रात के समय यह दर्द अचानक उठ जाता है, जिससे सहन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों की मदद से राहत पा सकते हैं।

अपनाएं ये घरेलू उपाय

# कान में अचानक दर्द उठने पर प्याज का रस निकाल कर इसकी 1-2 बूंद कान में डाल लें। इससे दर्द से आराम मिलेगा।

# सरसों का तेल किसी भी तरह के इंफैक्शन में रामबाण है। कान दर्द होने पर तेल को हल्का सा गर्म कर लें। इसकी 1 बूंद कान में डाल लें। इससे दर्द कम हो जाएगा।

# लहसून के एंटी बैक्टिरियल गुण संक्रमण से बचाव करने में मददगार है। सरसों के तेल में लहसून की 1-2 कली डाल कर इसे भूरा होने तक गर्म करें। इसके बाद जब तेल हल्का गुनगुना हो जाए तो इसकी 1 बूंद कान में डाल लें।

# गुनगुने पानी में तौलिया निचोड़ कर इससे कान की सिकाई करें। जब तौलिया ठंड़ा हो जाए तो दोबारा फिर इसी प्रक्रिया को दोहराएं। लगातार 15 मिनट तक ऐसा करें। इससे बहुत फायदा मिलेगा।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: