अक्सर जब आप ट्रेवलिंग करती हैं तो उस दौरान आपको कई नई चीजों को जानने, सीखने व समझने का मौका मिलता है। हालांकि, ट्रेवलिंग करते हुए आपको कई चीजों को एक साथ मैनेज करना होता है। आपके पास समय कम होता है, लेकिन फिर भी आपको लगातार घूमने के बावजूद अपने लुक्स पर भी ध्यान देना होता है। कई बार लड़कियों को ट्रेवलिंग के दौरान अपने हेयर्स को मैनेज करने में परेशानी होती है।
आउटिंग के दौरान हेयरस्टाइल:
# ओपन हेयर विद हेडबैंड: अगर आप ट्रेवलिंग के दौरान एक कूल लुक चाहती हैं तो ओपन हेयर लुक रख सकती हैं। इस दौरान अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए एक क्यूट हेडबैंड पहन सकती हैं।
# हाफ बन हेयरस्टाइल: आप हाफ बन बनाकर अपने लुक को कॉम्पलीमेंट कर सकती हैं। हाफ बन बनाने के लिए आपको पहले अपने बालों को कॉम्ब करना है। इसके बाद उससे बन बना लें।
# पोनीटेल हेयरस्टाइल: आप पोनीटेल हेयरस्टाइल को कई तरह से ट्विस्ट करते हुए बना सकती हैं। मसलन, आप सारे बालों को एक साथ कॉम्ब करके पीछे ले जाकर पोनीटेल बना सकती हैं।
# डबल बन हेयरस्टाइल: आप पहले बालों को कॉम्ब करके मिडिल पार्टिंग करें। इसके बाद आप एक साइड से बाल लेकर उसे थोड़ा उपर की तरफ ले जाएं और पहले पोनीटेल बनाएं। फिर बालों को ट्विस्ट करते हुए बन बना लें।
Post A Comment:
0 comments: