Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

कोरोना का नया वेरिएंट है बेहद खतरनाक, वैक्सीन कवच को दे सकता है मात


<-- ADVERTISEMENT -->






 
कोरोना संक्रमण का एक नया वैरिएंट C.1.2 सामने आने से वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है। दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में नया स्वरूप मिला है। जानकारी के मुताबिक कोरोना का ये वेरिएंट और ज्यादा संक्रामक हो सकता है। C.1.2 पहले मिले वेरिएंटों से अधिक खतरनाक है, ये कोरोना वैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षा को मात दे सकता है।

वैज्ञानिकों ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में COVID-19 की पहली लहर के दौरान सामने आए वायरस के Subtypes में से एक C.1 की तुलना में C.1.2 ज्यादा म्यूटेट हुआ, जिसे ‘Nature of Interest’ की श्रेणी में रखा गया है।


हाल ही में हुए एक अध्य्यन में पता चला है कि दक्षिण अफ्रीका में C.1.2 के जीनोम हर महीने बढ़ रहे हैं। यह मई में 0.2 प्रतिशत से बढ़कर जून में यह 1.6 प्रतिशत हो गया और जुलाई में यह 2 प्रतिशत हो गया। बताया गया कि यह देश में बीटा और डेल्टा वेरिएंट्स में वृद्धि की ही तरफ है। वैज्ञानिकों ने बताया कि यह वेरिएंट कोरोना के तमाम म्यूटेशन का परिणाम है, जो प्रोटीन में बढ़ोतरी के कारण मूल वायरस से काफी अलग हो जाता है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वेरिएंट का ट्रांसमिशन ज्यादा हो सकता है और इसके तेजी से फैलने की संभावना है। बढ़े हुए प्रोटीन में कई म्यूटेशन होते हैं, जिससे यह रोग प्रतिरोधी क्षमता के कंट्रोल में नहीं होगा और अगर फैलता है तो पूरी दुनिया में टीकाकरण के लिए चुनौती बन जाएगा।


दक्षिण अफ्रीका स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज एंड क्वाजुलु नैटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म के वैज्ञानिकों ने बताया कि इसी साल मई में कोरोना के इस नए वेरिएंट C.1.2 का पता चला था। इसके बाद से यह वेरिएंट चीन, कांगो, मॉरीशस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में मिल चुका है।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: