बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस में आने के बाद सुर्खियों में छा गई हैं। राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस के बाद से शिल्पा शेट्टी और उनका पूरा परिवार काफी सदमे में है और वह अभी तक किसी भी स्पष्टीकरण के साथ सामने नहीं आया है। ऐसे में जब शिल्पा शेट्टी की सगी बहन शमिता शेट्टी ने बिग बॉस ज्वाइन किया तो हर कोई दंग रह गया। दरअसल शमिता शेट्टी बड़े पर्दे से काफी दूर रहती है, वह बॉलीवुड में वो नाम ना कमा पाई जो उनकी बहन ने कमाया है। लेकिन फिर भी वह अपने लाइफस्टाइल और किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। बिग बॉस ज्वाइन करने के बाद सबकी नजरें शमिता शेट्टी पर ही है। गौरतलब है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट में शमिता शेट्टी का नाम शुमार है।
आपको बता दें कि शमिता ने शो में आने के बाद यह स्टेटमेंट दिया था कि उन्हें पहले ही बिग बॉस का ऑफर आया था पर ऐसी खबरें भी सामने आई हैं जिसमें यह बताया गया है कि शमिता ने शो में झूठ बोला है। दरअसल शमिता को शो में आने के लिए एक दिन पहले ही ऑफर दिया गया था और वह भी बतौर कंटेस्टेंट नहीं। शमिता को सिर्फ 4 दिन के लिए ही शो में रहने का ऑफर मिला था। अब यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ इसको तो एक्ट्रेस ही बता सकती है।
Post A Comment:
0 comments: