कोरोना काल में जहाँ लोगो का जीवन इतना कठिन कर दिया है, वहीं इंटरनेट ने कुछ लोगों की जिंदगी को आसान भी कर दिया है। कई लोगों ने इस दौरान जिंदगी का ऐसा सफर तय कर लिया जो वो शायद बिना इंटरनेट के कभी ना कर पाते। ऐसी ही कुछ कहानी 21 वर्षीय खबाने लेम की है।
जी हाँ, 'खबाने लेम' सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियो पोस्ट करते हैं, वो बिलकुल भी नहीं बोलते लेकिन इसके बावजूद भी उनके वीडियो को लाखों लोग पसंद करते हैं।
विकीपीडिया पर उनके बारे में दी गयी जानकारी के अनुसार, "खबाने लेम" इटली के रहनें वाले हैं। साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान उनकी नौकरी चली गई थी। न्यूयॉर्क टाइम्स से लेम ने बातचीत करते हुए कहा, 'मेरी जॉब चली गई थी तो शुरू में मुझे काफी धक्का लगा था, लेकिन फिर मैं संभल गया। इसके बाद वो कहते हैं, 'मुझे फिर काफी टाइम फ्री मिला, तो मैंने इसका फायदा उठाने का सोचा। मैं दिन के कई घंटे टिकटॉक वीडियो बनाने में बिताने लगा था। मुझे इसका फायदा हुआ, मेरे वीडियो वायरल होने लगे।'
लोगों को उनके वीडियो इसलिए पसंद आते हैं, क्योकि उनमें एक फन होने के साथ-साथ जिंदगी को आसान बनाने वाली बात भी होती है। उन्हें लोग आज के जमाने का चार्ली चैपलिन बुलाते हैं। लेम को टिकटॉक पर 100 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं इंस्टा पर लेम के 34 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
लेम पूरी दुनिया में दूसरे सबसे सफल टिकटॉकर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेम की नेट वर्थ 20 करोड़ के आसपास है। आज लेम को बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम करने के ऑफर मिलते हैं, लेकिन लोगों को हंसाना उन्हें बहुत पसंद है। इसलिए वो खुद एंटरटेनर के तौर पर ही काम करना चाहते हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: