तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर राजस्थान सरकार ने दी है। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने डार्क जोन में पदस्थापित शिक्षकों को भी दी बड़ी राहत देते हुये उनके तबादलों को भी हरी झंडी दे दी है। इससे अब डार्क जोन \में कार्यरत शिक्षकों के भी तबादले हो सकेंगे। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों से जुड़े रविवार के आदेश में पहले इसका खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन अब डार्क जोन में पदस्थापित शिक्षकों के लिये भी स्थिति साफ कर दी गई है।
डार्क जोन के शिक्षकों के भी हो सकेंगे तबादले
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि तबादलों की इस प्रकिया में प्रतिबंधित जिलों को भी शामिल किया गया है। इन प्रतिबंधित जिलों में कार्यरत तृतीय श्रेणी की शिक्षकों के तबादले अन्य जिलों में किये जायेंगे। लेकिन पहले हम पदों का आकलन करेंगे। उसके बाद इस पूरी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा।
राजस्थान में ये हैं डार्क जोन
शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि इन प्रतिबंधित जिलों में पश्चिमी राजस्थान में स्थित बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, जालोर, समेत हाड़ौती का बारां और झालावाड़ तथा वागड़ के टीपीएस जिले डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ शामिल हैं।
Post A Comment:
0 comments: