
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। काफी वक्त से ही वह फिल्मों से दूर हैं लेकिन इससे पहले उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बड़े पर्दे पर उनकी जोड़ी को एक्टर रणबीर कपूर के साथ काफी पसंद किया गया है। दोनों ने करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में साथ काम किया था। उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली। इसके अलावा, दोनों फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’में भी नजर आए। हालांकि, ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुष्का रणबीर की हरकत से इस कदर परेशान हो गईं कि सेट पर ही रोने लगीं।
ये भी पढ़ें: सलमान खान को टक्कर देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं इमरान हाशमी, शेयर की जबरदस्त फोटो
रणबीर ने अनुष्का को रुलाया
अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों जबरदस्त बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों आपस में खूब मस्ती मजाक करते हैं। लेकिन ‘बॉम्बे वेलवेट’ के सेट पर रणबीर ने अनुष्का को रुला दिया था। दरअसल, फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था। अनुष्का से पूछा गया था कि ‘बॉम्बे वेलवेट’में रणबीर कपूर के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा था? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'उनके साथ काम करना आसान है। क्योंकि वो मेरे दोस्त हैं। वो मुझे वैसे परेशान करते हैं चलता है। लेकिन सेट पर परेशान करना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है।'

परेशान होकर रोने लगीं अनुष्का शर्मा
ये भी पढ़ें: जब चलती ट्रेन में नहाने के लिए मजबूर हो गई थीं जया प्रदा
कुछ देर में रोमांटिक सीन करना था शूट
Post A Comment:
0 comments: