सोशल मीडिया पर एक महिला पत्रकार को दिए कुछ तालिबान लड़ाकों के इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है। तालिबान ने बीते रविवार ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से ही यह डर बना हुआ है कि अफगानिस्तान में एक बार फिर से महिलाओं के अधिकारों का दमन कर दिया जाएगा और इस डर के पीछे जो कारण है, वह इस वीडियो से साफ हो जाता है।
वीडियो में महिला पत्रकार तालिबानी लड़ाकों से पूछ रही हैं कि क्या उनके राज में अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा। इसपर लड़ाके जवाब देते हैं कि इस्लामिक कानून यानी शरिया के मुताबिक, महिलाओं को सारे अधिकार मिलेंगे।
इसके बाद महिला पत्रकार पूछती है कि क्या अफगानी नागरिकों को किसी महिला को वोट देकर सत्ता में लाने का अधिकार होगा। इस सवाल का जवाब दिए बिना, तालिबान लड़ाके ठहाके लगाते दिख रहे हैं। इसके बाद ये लड़ाके कैमरा बंद करने को कहते हैं। एक लड़ाका कहता सुना जा सकता है, 'It made me laugh' यानी इस सवाल पर मुझे हंसी आ गई।
मंगलवार को काबुल में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान ने कहा कि इस्लामिक कानून के मुताबिक, महिलाओं के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा, 'महिलाएं भी समाज में सक्रिय रहेंगी लेकिन इस्लामिक कानून के तहत।'
हालांकि, तालिबान के इस आश्वासन पर ज्यादा भरोसा करना संभव नहीं। अफगानिस्तान की पहली महिला मेयर ज़रीफा गफारी कहती हैं कि वह इंतजार कर रही हैं कि तालिबान आकर उन्हें और उनके जैसे लोगों को मौत के घाट उतारे।
Taliban collapses with laughter as journalist asks if they would be willing to accept democratic governance that voted in female politicians - and then tells camera to stop filming. “It made me laugh” he says.pic.twitter.com/km0s1Lkzx5
— David Patrikarakos (@dpatrikarakos) August 17, 2021
Post A Comment:
0 comments: