इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ लीड्स के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट में विकेट चटकाकर घरेलू मैदानों पर अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। घर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी मुरलीधरन के नाम पर हैं जिन्होंने 493 विकेट चटकाए हैं।
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अभी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। उनके नाम 630 विकेट दर्ज हो चुके हैं। पहले नंबर पर 800 विकेट के साथ मुरलीधरन तो दूसरे पर शेन वार्न 708 विकेट के साथ बने हुए हैं। अनिल कुंबले के नाम 619 तो ग्लेन मैकग्रा के नाम 563 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंगलैंड के लिए एंडरसन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वह सीरीज में 13 विकेट ले चुके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान पहली पारी में उन्होंने फाइव विकेट हॉल निकाला था। टीम इंडिया जब 78 रन पर आऊट हुई थी तब एंडरसन ने मात्र 6 रन देकर तीन विकेट निकाली थीं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: