
नई दिल्ली। कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का रोल निभाया है। वहीं, कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में एक तरफ विक्रम बत्रा के साहस को दिखाया गया है। तो दूसरी तरफ उनकी मोहब्बत को भी बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। विक्रम बत्रा ने कारगिल पर विजय प्राप्त करने और अपने साथी सैनिकों को बचाने में अपने प्राणों आहुति दे दी थी। उनकी शहादत के बाद डिंपल ने कभी शादी नहीं की और उनकी विधवा बनकर जिंदगी जी रही हैं।
ये भी पढ़ें: फिल्म 'शेरशाह' में बेटे की शहादत वाले सीन पर कैसा था कैप्टन विक्रम बत्रा के माता-पिता का रिएक्शन?
कॉलेज में हुई थी पहली मुलाकात
विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की पहली बार साल 1995 में पंजाब यूनिवर्सिटी में मुलाकात हुई थी। यही से दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। ‘द क्विंट’ को दिए एक इंटरव्यू में डिंपल ने विक्रम बत्रा के साथ बिताए पलों को याद किया था। उन्होंने बताया, 'मैं विक्रम से पहली बार साल 1995 में चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में मिली थी। हम दोनों ने एमए अंग्रेजी में एडमिशन लिया था। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था कि हम दोनों ने ही इस कोर्स को पूरा नहीं किया। मुझे लगता है कि ये नियति थी, जो हमें साथ लाने की कोशिश कर रही थी।' विक्रम और डिंपल दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और इस रिश्ते के लिए काफी सीरियस थे।

खून से भरी डिंपल की मांग
ये भी पढ़ें: बचपन में टीचर ने विक्रम बत्रा को लेकर की थी भविष्यवाणी, वाक्ये को याद कर छलक पड़े मां के आंसू

हम फिर से मिलने जा रहे हैं
Post A Comment:
0 comments: