हाल ही में राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह गुरुवार को जन आर्शीवाद यात्रा में शामिल होने जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता के आर्शीवाद के लिए यात्रा रखी गई है। हमे पूरा विश्वास है कि राजस्थान की जनता का आर्शीवाद हमको मिलेगा।
इस दौरान अरुण सिंह से मीडिया ने किसानों द्वारा जन आर्शीवाद यात्रा के विरोध का सवाल पूछा तो उन्होंने उल्टा राज्य सरकार पर ही हमला बोल दिया।
अरुण सिंह का बड़ा बयान
अरुण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि राजस्थान में मंत्रीमंडल विस्तार कांग्रेस कभी नहीं करेगी। अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस में इतनी फूट है कि जितनी कहीं नहीं है। वहीं अरुण सिंह ने कहा कि जो सरकार अपने इलाके के मार्ग सुगम नहीं बना सकती है, वो सरकार जनहित में क्या कर रही है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
Post A Comment:
0 comments: