जियो का Rs 2397 का प्लान नो डेली डाटा लिमिट के साथ आने वाला प्लान है जो 365 दिन की वैधता के लिए 365GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है। इसके अलावा, जियो के Rs 2399 और Rs 2599 के प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा मिल रहा है और ये भी एनुअल प्रीपेड प्लान हैं। जियो का Rs 2399 का प्रीपेड प्लान: इस प्लान में 2GB डाटा, अनल्मिटेड कॉल और हर रोज़ 100 SMS मिल रहे हैं। कंपनी के इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।
Vi का Rs 2399 का प्रीपेड प्लान: इस प्रीपेड प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 365 दिन की वैधता मिल रही है। प्लान में एक साल के लिए Zee5 Premium का सब्स्क्रिप्शन, ऑल-नाइट हाई-स्पीड डाटा और वीकेंड रोलओवर डाटा बेनिफ़िट के साथ आया है। Vi का Rs 2595 प्रीपेड का प्रीपेड प्लान: Vi के प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिल रहा है। प्लान में वीकेंड रोलोवर डाटा बेनिफ़िट मिल रहा है। प्लान में हर रोज़ 100 SMS मिल रहे हैं। स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स की बात करें तो यूजर्स को प्रीमियम Zee5 सब्स्क्रिप्शन और Vi मूवी और TV एक्सेस मिल रहा है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: