इटली में खुदाई में एक ऐसे शहर का पता चला था जो हजारों साल पहले वेश्यालय हुआ करता था। इस शहर का नाम पॉम्पी बताया जा रहा है। यह 79 ईस्वी में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद पूरी तरह से तहस नहस हो गया था। ज्वालामुखी से निकले लावे और विस्फोट से आए भूकंप के बाद पूरा शहर जमीन में दफ़न हो गया था और एक ही झटके में हजारों जिंदगियां और पूरी सभ्यता समाप्त हो गई थी
वेश्यालय था ये शहर:
# 1748 में हुई खुदाई के दौरान ये पूरा शहर पाया गया। खुदाई में मिले अवशेषों से इस शहर की सम्पन्नता और आधुनिकता का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है। इस खुदाई में 10 कमरों का एक विशाल वेश्यालय भी मिला।
# इसमें पत्थर के बिस्तर बने हैं और दीवारों पर संभोग करते हुए जोड़ों की तस्वीरें बनी हुई हैं। इन्हीं बिस्तरों पर वेश्याएं अपने ग्राहकों के साथ वक्त बिताती थीं। इटली की सरकार ने इसे संरक्षित कर साल 2006 में पर्यटकों के लिए खोल दिया।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: