नई दिल्ली। Kareena Kapoor Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का नाम सबसे खास अभिनेत्रियों में से एक है। एक समय ऐसा भी था जब करीना कपूर की मां बबीता कपूर के अलावा उनकी बड़ी बेटी करिशमा कपूर ने भी काफी लंबे समय तक इस इंडस्ट्री में काम करके राज किया था। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब करीना कपूर के इस परिवार को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था।
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, उनकी परवरिश कैसे हुई थी। करीना ने कहा था कि पिता रणधीर कपूर से अलग होने के बाद उन्हें और करिश्मा को उनकी सिंगल मदर बबीता कपूर (Babita Kapoor) ने पाला था और उस समय वो आम लोगों की तरह ही साधारण जिंदगी ही जी रही थी। सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करती थीं। क्योकि उस दौरान हमारे पास ड्राइवर का खर्च उठाने के पैसे नही हुआ करते थे।
एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर से जब यह पूछा गया कि क्या वो भी अपने चचेरे भाई रणबीर कपूर की तरह मानती हैं कि वो लगजरी महौल में पैदा हुई थीं। तब करीना ने जवाब दिया, ‘मुझे लगजरी वाली जिंदगी नही मिली थी। जैसा कि लोग कपूर खानदान के बारे में सोचते हैं। मेरी मां बबीता और बहन करिश्मा ने मुझे एक बेहतर जिंदगी देने के लिए काफी संघर्ष किया. खासकर मेरी मां ने क्योंकि वो एक सिंगल मदर थीं। सब कुछ हमारे लिए बहुत सीमित था।
Read More:- केआरके ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के तलाक को लेकर की भविष्यवाणी,करीना कपूर के बच्चों को लेकर कही ये बात
करीना कपूर ने यह तक बताया था कि वो कार की जगह लोकल ट्रेनों से कॉलेज जाया करती थी। मैंने भी हर बच्चों की तरह स्कूल बस ली थी। हमारे पास एक कार थी और ड्राइवर को देने लिए इतने पैसे नही थे। मां ने मुझे इस तरह से पाला है कि आज हमारे पास जो कुछ भी है उसी तरह ही सीमित रहो। हमने बहुत बुरे दिन भी देखे हैं।''
करीना आज नवाब खानदान की बहू बन चुकी है। उन्होने अभी हाल ही में दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। जिसके नाम कमो लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। छोटे बेटे के नाम का खुलासा उनके नानन रणधीर कपूर ने किया था। जिसमें करीना के बेटे का नाम जेह बताया था। करीना और सैफ पहले से ही चार साल के तैमूर के माता-पिता थे।
Post A Comment:
0 comments: