राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय किया गया है। 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की यह दर मान्य होगी।
DA 17% से बढ़ाकर 28% किया
कोविड की कठिन परिस्थितियों के बावजूद कर्मचारियों को संबल देने के लिए इस फैसले पर राज्य सरकार लगभग 4000 करोड़ रुपये सालाना व्यय करेगी। हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने भी आज ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का निर्णय लिया था।
राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्णय का स्वागत किया है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि कोविड जैसी विकट परिस्थितियों के बावजूद भी राज्य सरकार ने DA बढ़ाकर बड़ी राहत प्रदान की है।
Post A Comment:
0 comments: