ज्योतिष शास्त्र में हमारे भविष्य से जुडी कई बातें बताई गई है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं तिल से जुड़े कुछ खास रहस्यों के बारे में। जिन लोगों के गालों पर तिल होता है वह आकर्षण क्षमता के धनी होते हैं और ऐसे लोग आकर्षक होने के साथ बहुत ही धनवान होते हैं।
शरीर पर तिल से जुडी रोचक बातें:
# होंठों पर तिल होने का अर्थ है कि व्यक्ति बहुत ज्यादा प्रेमी स्वभाव का है और ऐसे लोगों के एक से ज्यादा लोगों के साथ प्रेम संबंध होते हैं।
# जिन लोगों के नाक पर तिल होता है वह व्यक्ति बहुत अनुशासित होते है। लेकिन इसकी वजह से उनको जीवन में संघर्ष करना पड़ता है।
# हाथ में अगर बीचों बीच तिल हो तो ये संपन्नता का प्रतीक देता है। इसी के साथ हथेलियों के पीछे की तरफ तिल वाले व्यक्ति बहुत आलसी किस्म के होते हैं।
# सीने पर तिल वाले व्यक्ति को पारिवारिक बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पैरों के तलवे का तिल व्यक्ति को हमेशा घर से दूर ले जाता है।
Post A Comment:
0 comments: