आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरुवार को सीएम आवास पर कैबिनेट की अहम बैठक होगी। यह बैठक शाम 5 बजे होगी। इसके तुरंत बाद 5.30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक अहम मानी जा रही है। इसमें सरकार के कई नीतिगत निर्णयों पर मुहर लगा सकती है। कैबिनेट बैठक में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने के प्रस्ताव पर मंथन हो सकता है।
खुल सकती है स्कूलें:
हालांकि, बैठक को लेकर कैबिनेट सचिवालय ने कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश में जिस तरह कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, उसके मद्देनजर कैबिनेट की बैठक में स्कूल खोलने पर चर्चा होना तय माना जा रहा है।
गहलोत सरकार राज्यभर में Covid-19 मामलों में आ रही कमी को ध्यान में रखते हुए अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला ले सकती है। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया जा सकता है।
Post A Comment:
0 comments: