भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और आते ही अपना नाम रिकार्ड बुक में दर्ज कराने में सफल रहे।
रिकार्डबुक में दर्ज हुआ ईशान किशन का नाम
ईशान ने प्रेमदासा स्टेडियम में 42 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। उनका अर्धशतक 33 गेंदों पर पूरा हुआ। इस तरह वह डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।
डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड भारत के ही क्रूणाल पांड्या के नाम है। पांड्या ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। इसके बाद ईशान हैं और फिर रोनार्ल्ड बुचर (35 गेंद) तथा न्यूजीलैंड के जॉन मॉरिस (35 गेंद) हैं।
Post A Comment:
0 comments: